चंवरा पावरहाउस में स्थित बालाजी मंदिर में हवन, वृक्षारोपण और सवामणी प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन
चंवरा पावरहाउस में स्थित बालाजी मंदिर में हवन, वृक्षारोपण और सवामणी प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
चंवरा : कस्बे के गुढा रोड़ मोरिंडा में स्थित कनिष्ठ अभियंता कार्यालय परिसर के बालाजी मंदिर में हवन, वृक्षारोपण और सवामणी प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चंवरा जेईएन मुकेश कुमार जाखड़ ने बताया कि मंगलवार सुबह 10:15 बजे हीरामल महाराज के बाईवाला की ढाणी चंवरा थांई के गुरुजी मूलचंद दोराता के सानिध्य में हीरामल महाराज के गोठियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया। वहीं 11:15 बजे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली गई। तत्पश्चात 12:15 बजे बालाजी महाराज को प्रसाद का भोग लगाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को सवामणी प्रसाद वितरण किया गया। देर रात्रि तक काफी भक्तों ने प्रसादी पाई। चंवरा जीएसएस पर कार्यरत विद्युत विभाग के टेक्नीशियन राजकुमार गुर्जर ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष जन सहयोग और चंवरा पावर हाउस में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से आयोजित किया जाता है। जिसमें आसपास के ग्रामवासियों का अच्छा सहयोग मिलता है।
इस दौरान बड़ागांव एईएन विवेक अग्रवाल, केड जेईएन संदीप धायल, धमोरा जेईएन अमित कुमार, जयप्रकाश सैनी, राजकुमार गुर्जर, सुमेर सैनी, महेंद्र गुर्जर, नागरमल सैनी, हरफूल कुमावत, मोहनलाल सैनी, महेंद्र सैनी, सुनील सैनी, सुभाष रावत, जितेंद्र बराला, राजवीर साहू, सुरेश मीणा किशोरपुरा, शिक्षाविद् महेश कुमार सैनी, दीपक मीणा बाघोली, महेश कुमार सैनी, लोकेश कुमार महरानियां सहित कई लोग मौजूद रहे।