[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

20 अगस्त को व्यापारियों ने झुंझुनूं बंद का लिया फैसला:स्मार्ट मीटर का करेंगे विरोध, पिलानी के कारोबारियों ने भी दिया समर्थन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

20 अगस्त को व्यापारियों ने झुंझुनूं बंद का लिया फैसला:स्मार्ट मीटर का करेंगे विरोध, पिलानी के कारोबारियों ने भी दिया समर्थन

20 अगस्त को व्यापारियों ने झुंझुनूं बंद का लिया फैसला:स्मार्ट मीटर का करेंगे विरोध, पिलानी के कारोबारियों ने भी दिया समर्थन

पिलानी : झुंझुनूं जिले में स्मार्ट मीटर के विरोध में आंदोलन तेज हो गया है। पिलानी में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में व्यापारियों ने 20 अगस्त को प्रस्तावित जिला बंद का समर्थन किया। बैठक की अध्यक्षता हीरालाल नायक और रोहिताश्व रणवा ने की। पिलानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास ने कहा कि 20 अगस्त को पिलानी का बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। व्यापारियों ने एकजुट होकर इस आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया है, ताकि स्मार्ट मीटर से जनता को हो रही परेशानियों को उजागर किया जा सके।

स्मार्ट मीटर के बिलों पर जताई चिंता

बैठक में जय सिंह गुर्जर, सुशील डांगी श्योपुरा, उम्मेद धनखड़, राजेश कस्वां दोबड़ा और पंकज धनखड़ ने भी अपने विचार रखे। वक्ताओं ने स्मार्ट मीटर से जुड़ी समस्याओं जैसे बिलों में अनियमितता और तकनीकी खामियों पर चर्चा की। बैठक में स्मार्ट मीटरों के खिलाफ व्यापक जनआंदोलन की रणनीति भी तय की गई। झुंझुनूं बंद को इस आंदोलन का अहम चरण माना जा रहा है, जिसे जिले के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिल रहा है।

Related Articles