[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मानोता जाटान गांव का गौरव पथ बना ग्रामीणों और विद्यार्थियों के लिए जी का जंजाल: विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मानोता जाटान गांव का गौरव पथ बना ग्रामीणों और विद्यार्थियों के लिए जी का जंजाल: विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

गौरवपथ पर जलभराव से विद्यार्थी बेहाल: रोज कीचड़ भरे रास्तों से तय करना पड़ रहा स्कूल का सफर

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेंद्र शर्मा

खेतड़ी : मानोता जाटान गांव में हनुमान मंदिर से शहीद रामकुमार सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक बने गौरव पथ पर रामेश्वरलाल ढाका के घर के आगे करीब 50 मीटर तक पानी भरा रहने से ग्रामीणों, विद्यार्थियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव का यह मुख्य रास्ता अब लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुका है। इसी समस्या को लेकर सोमवार को ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन कर समाधान की मांग की।

विद्यार्थी विद्यालय जाने को मजबूर कीचड़ भरे रास्ते से

राजकीय विद्यालय में जाने के लिए दूसरा रास्ता न होने से विद्यार्थियों को मजबूरी में इसी पानी भरे मार्ग से गुजरना पड़ता है। कई छात्र ड्रेस भीगने से बचने के लिए पैंट ऊपर उठा, जूते हाथ में लेकर नंगे पांव निकलते हैं, तो कुछ दीवार का सहारा लेते हैं। पानी में गड्ढे नजर न आने से आए दिन हादसे होते रहते हैं और बाइक सवार गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय तक पानी भरे रहने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

छात्रा अभिलाषा ने जताई परेशानी

छात्रा अभिलाषा ने बताया कि यह हमारे गांव का मुख्य रास्ता है जो सीधे विद्यालय तक जाता है, लेकिन लंबे समय से यहां जलभराव और कीचड़ की समस्या बनी हुई है। “विद्यालय आते-जाते हमें बहुत परेशानी होती है, मजबूरी में पानी के अंदर से गुजरना पड़ता है। कई बार ड्रेस और जूते भीग जाते हैं, जिससे पढ़ाई का मनोबल भी टूटता है।” उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में स्थिति और खराब हो जाती है, पानी में गंदगी और बदबू फैल जाती है, जिससे स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडराता है। अभिलाषा का कहना है कि कई छात्र-छात्राएं इस रास्ते से आने में डरते हैं, क्योंकि पानी के अंदर गड्ढे होने से गिरने का खतरा रहता है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जल्द से जल्द पानी की निकासी और सड़क की मरम्मत कर स्थायी समाधान किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को सुरक्षित और साफ रास्ता मिल सके।

छात्रा अभिलाषा

बरसात में स्थिति और बिगड़ती है, निर्माण में लापरवाही का आरोप

बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या और बढ़ जाती है। कई बार पानी इतना भर जाता है कि लोग इस रास्ते से आना-जाना छोड़ देते हैं और लंबा चक्कर लगाकर विद्यालय या पंचायत भवन पहुंचते हैं, जिससे समय और दूरी दोनों बढ़ जाते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गौरव पथ का निर्माण करते समय ठेकेदार ने बिना लेवल किए सड़क बना दी, जिसके कारण यह समस्या स्थायी हो गई है।

विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

गांव में लंबे समय से चल रही जलभराव की समस्या और कीचड़ से भरे गौरव पथ के खिलाफ विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पूर्व सैनिक दिलीप ढाका, घासीराम पायल, संदीप ढाका, बृजलाल शर्मा, रामकुमार स्वामी, सुल्तान पायल, सत्यवीर ढाका, मक्खनलाल झाझड़िया, इंद्राज ढाका, रामस्वरूप ढाका, विद्यार्थी रिंकू और अभिलाषा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि वर्षों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन न तो पानी निकासी की कोई व्यवस्था की गई और न ही सड़क की सही ढंग से मरम्मत हुई। ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

Related Articles