मानोता जाटान के शहीद रामकुमार सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश द्वार का किया शिलान्यास
मानोता जाटान के शहीद रामकुमार सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश द्वार का किया शिलान्यास

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेंद्र शर्मा
खेतड़ी : मानोता जाटान गांव स्थित शहीद रामकुमार सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश द्वार के भूमि पूजन एवं नींव रखने का कार्यक्रम सोमवार को प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र चेजारा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सरपंच बहादुर मल मेघवाल और विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य माया सांगवान (ढाणी बाढ़ान), पूर्व सरपंच अमर सिंह झाझड़िया, सूबेदार रूपचंद, इंद्राज पायल, चंदगीराम ठेकेदार, सूबेदार रामनारायण ढाका, प्रताप शर्मा, महावीर ढाका, घासीराम ढाका, अवी ढाका और सत्यवीर सिंह रहे।
प्रधानाचार्य चेजारा ने बताया कि भामाशाह प्रताप ढाका (पूर्व लैब असिस्टेंट, शिक्षा विभाग) ने अपने पिता स्योनारायण ढाका एवं माता कड़ियां देवी की स्मृति में विद्यालय के प्रवेश द्वार का निर्माण करवाने की पहल की है। कार्यक्रम में पंडित कमलकांत शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कराया। मुख्य यजमान रामस्वरूप ढाका, दिलीप ढाका, बीरबलराम ढाका, रामकुमार स्वामी, जुगलाल शर्मा और अवी ढाका रहे।
भूमि पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर गुरुदयाल ढाका, सूबेदार सज्जन ढाका, रामोतार मेघवाल, प्यारेलाल, हंसराम, शिवप्रसाद मेघवाल, लक्ष्मण सिंह, हरिराम जयलापिया सहित विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।