350 घरों में 6 महीने से पानी की किल्लत:ग्रामीणों ने आपणी योजना कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन
350 घरों में 6 महीने से पानी की किल्लत:ग्रामीणों ने आपणी योजना कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

सरदारशहर : सरदारशहर के हरदेसर गांव के 350 घरों में पिछले 6 महीनों से पीने के पानी की किल्लत है। इससे परेशान ग्रामीणों ने चीता सेना के अध्यक्ष ओमकार बाली के नेतृत्व में सोमवार को आपणी योजना के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। गांव के प्रतापसिंह और मांगीलाल ने बताया कि आपणी योजना की पानी की टंकी से पानी हालासर से होते हुए हरदेसर तक आता है। भानीपुरा में कई अवैध कनेक्शन होने के कारण पाइपलाइन में लीकेज हो रही है। इसके कारण हरदेसर गांव तक पानी नहीं पहुंच पाता है।
ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या से अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए मजबूर होकर उन्हें आंदोलन करना पड़ा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर अवैध कनेक्शन नहीं हटाए गए तो वे बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मेगा-हाईवे पर जाम लगाएंगे। विभाग के एक्सईएन रामदेव पारीक ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा। चीता सेना के अध्यक्ष बाली ने कहा कि यह समस्या सिर्फ हरदेसर गांव की नहीं है, बल्कि कई अन्य गांवों में भी पानी की समस्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी केवल प्रभावशाली नेताओं की ओर ही ध्यान दे रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन में मांगीलाल, ओमकार, महेंद्र, भगवानसिंह, प्रमाराम, अमरदीन, हंसराज, गोपीराम सुथार, सांवरमल, मांगुसिंह, रमजान, बजरंगदास, देवकरण, पोकरराम सहित कई ग्रामीण शामिल थे।