पूर्व राज्यपाल को राजकीय सम्मान नहीं देने पर विरोध:आरएलपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की, पुतला जलाया
पूर्व राज्यपाल को राजकीय सम्मान नहीं देने पर विरोध:आरएलपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की, पुतला जलाया

सरदारशहर : सरदारशहर के गांधी चौक पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को राजकीय सम्मान नहीं देने के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला जलाया। आरएलपी तहसील अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया कि सत्यपाल मलिक चार राज्यों के राज्यपाल रहे। वे विधानसभा, राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य भी रहे। इसके बावजूद केंद्र सरकार ने उनके निधन पर राजकीय सम्मान नहीं दिया। चौधरी ने कहा कि इस मुद्दे पर पूरा देश विरोध कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में मोदी सरकार तानाशाही की सरकार बनती जा रही है।
प्रदर्शन में राकेश चौधरी, रामपाल चौधरी, महावीर तेतरवाल, विशाल जाखड़, हंसराज जाखड़, गिरधारी लाल सेन, आबिद खान, गोविंद राजपूत, लक्ष्मण बेनीवाल, रूपचंद सारण, नूगाराम बेनीवाल, मनोज मेहरा, विकास कड़वासरा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।