अधिकारी नहीं सुन रहे, पानी के लिए कहां जाए:चिड़ावा के वार्ड 4-5 और कॉलेज ग्राउंड क्षेत्र में चार साल से समस्या, दो ट्यूबवेल खराब
अधिकारी नहीं सुन रहे, पानी के लिए कहां जाए:चिड़ावा के वार्ड 4-5 और कॉलेज ग्राउंड क्षेत्र में चार साल से समस्या, दो ट्यूबवेल खराब

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के वार्ड 4 और 5 के निवासियों ने सोमवार सुबह जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। पिछले चार साल से चल रही पानी की समस्या से परेशान वार्डवासियों का नेतृत्व पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश बसवाला ने किया। वार्डवासियों ने बताया कि कॉलेज ग्राउंड और सोलंकी मंदिर के पास स्थित दोनों ट्यूबवेल लंबे समय से खराब हैं। एक ट्यूबवेल करीब एक साल पहले और दूसरा छह महीने पहले फेल हो गया था। इन ट्यूबवेलों के पार्ट्स भी निकाल लिए गए हैं। इस कारण वार्ड के 100 से अधिक घरों में पानी का संकट गहरा गया है।

ओमप्रकाश बसवाला ने विधायक पर झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। आक्रोशित वार्डवासियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। जेईएन अनिल फोगाट ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। लेकिन वार्डवासी प्रदर्शन पर अड़े रहे और जलदाय कार्यालय में धरना जारी रखा। वार्ड 40 से भी कई महिलाएं प्रदर्शन में शामिल हुईं। उन्होंने सरकारी कुएं में कनेक्शन नहीं करने देने की शिकायत की।
प्रदर्शन में सुरेश बसवाला, मदनलाल सोलंकी, इंदरपाल सोलंकी, धर्मपाल सोलंकी, सुमन बसवाला सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे। महिलाओं में संकुतला, कमलेश, पूनम, सुमन, संतोष, कमला, मंजू और अन्य शामिल थीं। वार्डवासियों का कहना है कि उन्हें आश्वासन नहीं बल्कि पानी की आपूर्ति चाहिए।