डॉक्टर दंपती से दो भाइयों ने की मारपीट:गलत वजन और घटिया गेट बनाने की शिकायत पड़ी महंगी, रतनगढ़ थाने में मामला दर्ज
डॉक्टर दंपती से दो भाइयों ने की मारपीट:गलत वजन और घटिया गेट बनाने की शिकायत पड़ी महंगी, रतनगढ़ थाने में मामला दर्ज
रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर दंपती को गलत वजन और घटिया काम का उलाहना देना महंगा पड़ गया। कारखाने में काम करने वाले दो भाइयों ने डॉक्टर दंपती के साथ मारपीट की। गुजरात के चांदखेड़ा निवासी डॉ. रौनक मकवाना (35) का शहर में लिंक रोड पर निजी अस्पताल है। उन्होंने बाबूलाल और दीपक लुहार से गेट और जाल बनवाया था। डॉक्टर ने इसका पूरा भुगतान भी कर दिया था।
कुछ ही दिनों में गेट टूटने लगा और जाल का माप भी गलत निकला। डॉक्टर ने इसकी सूचना देकर समाधान करने के लिए कहा, लेकिन दोनों भाइयों ने डॉक्टर दंपती से और रुपयों की मांग की। बार-बार फोन करने पर वे आगे की तारीख देने लगे। 8 अगस्त को जब डॉ. रौनक मकवाना और उनकी पत्नी डॉ. सुनिता मकवाना संगम चौराहे पर स्थित उनके कारखाने पर पहुंचे, तब दोनों भाई गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगे।
उन्होंने डॉक्टर दंपती पर पत्थरबाजी की और कारखाने में रखे लोहे के औजारों से मारपीट कर बाल भी खींचे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच रतनगढ़ थाना के एएसआई रामनिवास कर रहे हैं।