दहेज रहित आदर्श विवाह का आयोजन – सामाजिक चेतना की मिसाल
दहेज रहित आदर्श विवाह का आयोजन - सामाजिक चेतना की मिसाल

मण्ड्रेला : मण्ड्रेला क्षेत्र के ग्राम भैरूगढ़ में रविवार को एक अनूठा और प्रेरणादायक विवाह संपन्न हुआ, जो समाज के लिए मिसाल बन गया। ग्राम झांझा (बुहाना) निवासी पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि घीसाराम यादव के सुपुत्र एवं सीआरपीएफ मिनिस्ट्रीयल में हैड कांस्टेबल चित्राक्ष यादव का विवाह ग्राम भैरूगढ़ निवासी संतकुमार यादव की सुपुत्री रविना (एम.एस.सी., बी.एड.) के साथ हुआ।
विशेष बात यह रही कि वर पक्ष ने वधू पक्ष से दहेज में केवल 1 रुपया और नारियल शगुन स्वरूप स्वीकार किया। यह विवाह ‘चट मंगनी, पट ब्याह’ की तर्ज पर अत्यंत सादगीपूर्ण ढंग से बिना कार्ड और बिना आडंबर के आयोजित किया गया। दरअसल, रविवार गोद भराई की रस्म के लिए दोनों परिवार इकट्ठा हुए थे, लेकिन आपसी सहमति से सगाई की जगह सीधे विवाह करने का निर्णय लिया गया। तुरंत तैयारियां शुरू हुईं और सभी की उपस्थिति व आशीर्वाद के बीच शादी संपन्न हो गई। दुल्हन के पिता संतकुमार यादव, झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (आईपीएस) के चालक के रूप में कार्यरत हैं।
समारोह में नारायण सिंह यादव व्याख्याता, सरपंच प्रतिनिधि हवासिंह यादव, रामनिवास यादव, फूलचंद यादव, वीरसिंह यादव सहित कई रिश्तेदार और ग्रामीण मौजूद रहे और इस कदम की प्रशंसा की।