नीमकाथाना-पाटन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह आरोपी हथियारों समेत गिरफ्तार
नीमकाथाना-पाटन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह आरोपी हथियारों समेत गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
पाटन : खनन क्षेत्र में संगठित अपराध की साजिश रचने से पहले पाटन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक लोकल मेड पिस्टल, दो मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस, लोहे के 7 पाइप और एक कैंपर गाड़ी बरामद की।
थाना अधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में सभी आरोपियों का मुख्य बाजार में जुलूस निकाला गया। सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ढाणी कुंडाला तन डोकन में स्थित मोदी खान के पास एक कमरे में 8-10 संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पाटन थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में सचिन पुत्र सिंगाराम (गुर्जर) निवासी पेजूका, सचिन पुत्र लक्ष्मीनारायण (जाट) निवासी ढाणी तिल्लावाली, दीपक पुत्र बुद्धराम (सैनी) निवासी ढाणी पीयाला, नरेश पुत्र नन्दलाल (खटीक) निवासी मावण्डा खुर्द, अशोक पुत्र सुखराम (गुर्जर) निवासी डोकन और करण पुत्र सुवालाल (मीणा) निवासी रघुनाथपुरा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।