[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर बस स्टैंड पर मिला शव:दुकानदार बोले- दो दिन से डिपो परिसर में घूम रहा था, पहचान नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर बस स्टैंड पर मिला शव:दुकानदार बोले- दो दिन से डिपो परिसर में घूम रहा था, पहचान नहीं

सीकर बस स्टैंड पर मिला शव:दुकानदार बोले- दो दिन से डिपो परिसर में घूम रहा था, पहचान नहीं

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर के रोडवेज बस डिपो परिसर में युवक का शव मिला। डॉक्यूमेंट और मोबाइल नहीं मिलने पर मृतक की पहचान नहीं हो सकी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक पिछले 2 दिनों डिपो के आस-पास ही घूम रहा था। मामला उद्योग नगर इलाके का है।

बस डिपो चौकी के इंचार्ज ASI सुखदेव सिंह ने बताया- आज सुबह 6 बजे सूचना मिली कि बस डिपो परिसर में पानी की टंकियों के पास चबूतरे पर एक युवक का शव पड़ा है। शव की तलाशी ली तो कोई भी डॉक्यूमेंट और मोबाइल नहीं मिला। ऐसे में मृतक की पहचान नहीं हो सकी।

मृतक की उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच लग रही है। आस-पास के दुकानदारों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि युवक पिछले 2 दिनों से बस डिपो परिसर के पास ही घूम रहा था। जो शराब का सेवन करता था। ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि अत्यधिक शराब के सेवन से युवक की मौत हुई हो।

Related Articles