मुंडवाडा में आकाशीय बिजली गिरी, 2 पशु की मौत:मकान के उपकरण भी जले, पूर्व MLA पेमाराम ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
मुंडवाडा में आकाशीय बिजली गिरी, 2 पशु की मौत:मकान के उपकरण भी जले, पूर्व MLA पेमाराम ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
धोद : धोद के मुंडवाडा गांव में बालाजी का नाडा स्थित एक खेत में मंगलवार सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर आकाशीय बिजली गिरी। इस घटना में किसान बलवीर बेरवाल के दो पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। खेत के पास बने मकान में रखे सभी बिजली के उपकरण भी जलकर खराब हो गए। बिजली गिरने की तेज आवाज से घर के अंदर मौजूद चार बच्चियां डर गईं। उन्हें तत्काल सीकर के कल्याण अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बच्चियां अब सुरक्षित घर लौट आई हैं। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। धोद के पूर्व विधायक पेमाराम भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित परिवार से मुलाकात की।