शक्तिपीठ धाम निराधनू में हुआ श्रमदान
शक्तिपीठ धाम निराधनू में हुआ श्रमदान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले के गाँव निराधनू मे रक्षाबन्धन की पूर्व संध्या पर शक्तिपीठ धाम में श्रमदान किया गया । मानवाधिकार सहयोग संघ ऐ डी सी ऐ के प्रदेश सचिव संजय सैनी निराधनू ने बताया कि यह श्रमदान शक्तिपीठ धाम सेवा समिति व सर्व समाज के सदस्यों द्वारा किया गया । श्रमदान के तहत मंदिर परिसर को साफ करने के उपरान्त हनुमान प्रसाद सैनी द्वारा अशोक के गयारह पेड़ लगाए गए ।जिनकी रखरखाव की जिम्मेदारी पुजारी रामचंद्र सैनी ने ली है । मंदिर परिसर में श्रमदान का मुख्य उद्देश्य आगामी आमवस्या पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर की गई है । यह कार्यक्रम 22 अगस्त को होना सुनिश्चित हुआ है । जिसके तहत रात्रि जागरण में सुरेंद्र शर्मा व पवन शर्मा हनुमानगढ़ की भजन मंडली द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा व अगले दिन शनिवार को प्रसाद वितरण किया जाएगा । श्रमदान के दौरान स्योराम सैनी, महेंद्र गुरी, विनोद सुवटा, पवन सुवटा, सुनील सुवटा, राजवीर सैनी, सूरजभान सैनी, अशोक सैनी, प्रदीप सैनी, रोहिताश सैनी व छोटे बच्चों का विशेष सहयोग रहा ।