सजाई रंगोली, हस्ताक्षर अभियान भी चलाया
सजाई रंगोली, हस्ताक्षर अभियान भी चलाया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार हर स्कूल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नवलगढ़ उपखंड के टोंक छिलरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान संजू नेहरा के निर्देशन व नेतृत्व में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें ना केवल स्कूली विद्यार्थियों, बल्कि ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। संस्था प्रधान संजू नेहरा ने बताया कि स्कूल में हर घर तिरंगा रंगोली, रक्षासूत्र बंधन, प्रतिज्ञा, जागरूकता रैली तथा राष्ट्रध्वज के साथ हस्ताक्षर कॉर्नर आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस मौके पर कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए संस्था प्रधान संजू नेहरा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों द्वारा छात्रों के मन में राष्ट्र के प्रति जागरूकता पैदा की जा सकती है और देश प्रेम की भावना विकसित की जा सकती है। साथ ही विद्यार्थी जीवन में छात्र जो इस तरह की बातें सीखते हैं वो जीवनपर्यंत याद रहती हैं। इसलिए विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने चाहिए। छात्रों को किताबी ज्ञान से इतर व्यावहारिक ज्ञान भी नियमित रूप से दिया जाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में व्याख्याता संदीप कुमार, अर्पणा सैनी, हरिश कुमार, वरिष्ठ अध्यापक महावीरप्रसाद, ताराचंद डूडी, सतीशकुमार पालीवाल, रामलखन सैनी, अध्यापक जीवनराम, सज्जनकुमार सैनी, रमेशचंद्र शर्मा, ओमदेवी, अमनकुमार, कंप्यूटर अनुदेशक मनोजकुमार, शारीरिक शिक्षक कुलदीप, शिक्षा सहायक शर्मिला व सुमन शर्मा उपस्थित रहे।