रक्षाबंधन का पर्व धार्मिक परम्पराओं से मनाया गया, शहीद स्मारक पहुंचकर बहनों ने शहीद की कलाई पर रक्षा सुत्र बांधा
रक्षाबंधन का पर्व धार्मिक परम्पराओं से मनाया गया, शहीद स्मारक पहुंचकर बहनों ने शहीद की कलाई पर रक्षा सुत्र बांधा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में आज रक्षाबंधन का पर्व धार्मिक परम्पराओं के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन के पर्व पर जहां बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सुत्र बांधाकर मिठाई खिलाई वहीं शनिवार को शहीदों की बहनें शहीद स्मारक पहुंचकर शहीद की प्रतिमाओं पर रक्षा सुत्र बांधाकर देश के सैनिकों को रक्षाबंधन की बधाई दी। लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के भैरूपुरा गांव में शौर्य चक्र पदक के सम्मान शहीद सुभाष चन्द्र की बहन बनारसी देवी शहीद स्मारक पहुंची और शहीद सुभाष चन्द्र की प्रतिमा पर नमन आंखों से रक्षा सुत्र बांधाकर मिठाई खिलाई इस दौरान बनारसी देवी ने देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों को रक्षाबंधन की बधाई दी। इस बनारसी देवी ने कहा कि रक्षा बंधन के साथ साथ देश की सुरक्षा भी जरूरी है। जिसके कारण सैनिक अपने घर नहीं पहुंच पाते हैं। लक्ष्मणगढ़ के भैरूपुरा गांव के हवलदार लक्ष्मणसिंह के परिवार में 1 दिसम्बर 1965 को जन्म लेकर 4 मार्च 1986 को सैना में नियुक्त हुए थे। 3 अक्टूबर 2007 को शहीद हुए सुभाष चन्द्र शौर्य चक्र पैरा कमाण्डों शौर्य चक्र, श्रीलंका में विदेश सेवा मेडल, जम्मू कश्मीर में शून्य सेवा मेडल व ऑपरेशन विजय स्टार मेडल ओर ऑपरेशन रक्षा मेडल से सम्मान किया गया था।