बहनों ने भाई की काली पर बांधे रक्षासूत्र,बाबा श्याम के रक्षासूत्र बांध जर बाबा से मांग रही रक्षा का वचन
बहनों ने भाई की काली पर बांधे रक्षासूत्र,बाबा श्याम के रक्षासूत्र बांध जर बाबा से मांग रही रक्षा का वचन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम की नगरी में रक्षाबंधन पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुख-समृद्धि की कामना कर रही हैं।रक्षाबंधन के अवसर पर बाबा श्याम के दरबार में भी भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। विशेष रूप से महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। राजस्थान रोडवेज द्वारा 2 दिन तक महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा सुविधा मिलने से आसपास के गांवों और शहरों से बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु खाटूधाम पहुंच रही हैं।महिलाएं बाबा श्याम को रक्षा सूत्र बांधकर अपने परिवार और समाज की सुरक्षा का वचन मांग रही हैं। मंदिर प्रांगण में भक्ति गीतों और श्याम नाम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा है।