बहनों ने बांधी शहीद भाई की प्रतिमा की कलाई पर राखी, आंखें हुईं नम
बहनों ने बांधी शहीद भाई की प्रतिमा की कलाई पर राखी, आंखें हुईं नम

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : देश के जिन शहीदों की शहादत के बदले हम आज हर त्यौहार और पर्व को हंसी खुशी मनाते हैं वहीं देशवासी और परिजन भी शहीदों को त्योहारों पर याद करना नहीं भुलते हैं। ऐसा ही हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्व रक्षाबंधन पर शनिवार को सीकर जिले के गांव दादिया रामपुरा में देखने को मिला जहां 11 मार्च 2016 को सियाचिन में शहीद हुए अपने भाई नाथूराम महला को राखी बांधने के लिए उनकी दोनों बहने प्रेम और बबीता दादिया रामपुरा पहुंची और उनकी प्रतिमा की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। हालांकि शहीद भाई की प्रतिमा मुंह से तो आज़ उन बहनों से कुछ नहीं बोल सकी लेकिन उनकी शहादत ने बहनों को इतना विश्वास जरुर दिलाया कि देश का हर भाई तुम्हारी रक्षा करेंगे।