चूरू में कारखाने में घुसकर युवक से मारपीट:पति-पत्नी ने सरिए और कटर से किया हमला, घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
चूरू में कारखाने में घुसकर युवक से मारपीट:पति-पत्नी ने सरिए और कटर से किया हमला, घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एक लोहे के कारखाने में काम करने वाले युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित के भाई ने रतनगढ़ पुलिस थाने में एक पति-पत्नी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। रतनगढ़ थाने के एएसआई रामनिवास के अनुसार पीड़ित के भाई विकास लुहार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह एक होटल में काम कर रहा था। इसी दौरान उसके फोन पर रौनक मकवाना की पत्नी सुनीता का कॉल आया। सुनीता ने धमकी भरे लहजे में बात की, जिसके बाद विकास ने फोन काट दिया।
कुछ देर बाद विकास को रामनिवास झाझड़िया का फोन आया। उन्होंने बताया कि उनके कारखाने में एक पुरुष और एक महिला आए हैं और विकास के भाई के साथ बुरी तरह मारपीट कर रहे हैं। जब विकास मौके पर पहुंचा, तो उसने देखा कि सुनीता और रौनक उसके भाई पर सरिए और कटर से हमला कर रहे थे। बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने विकास पर भी हमला कर दिया। आरोपियों ने दोनों भाइयों को जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। रामनिवास झाझड़िया और कुछ अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों भाइयों को बचाया।
विकास का आरोप है कि यह हमला पूर्व नियोजित तरीके से किया गया था। मारपीट में विकास के भाई की नाक, गर्दन, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विकास को भी हाथ, कमर और पेट पर चोटें लगी हैं। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।