पत्नी के साथ ससुराल जा रहा युवक घायल:ऑटो की टक्कर से पैर फ्रैक्चर, आरोपी मौके से फरार
पत्नी के साथ ससुराल जा रहा युवक घायल:ऑटो की टक्कर से पैर फ्रैक्चर, आरोपी मौके से फरार

चूरू : चूरू में राखी के त्योहार पर पत्नी के साथ ससुराल जा रहे युवक को ऑटो ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर गया। हादसे के बाद ऑटो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गोगराज (35) अपनी पत्नी विमला के साथ ससुराल जासासर जा रहा था। खारिया स्टैंड पर बस से उतरते ही सरदारशहर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने गोगराज को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल गोगराज को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत उसका इलाज शुरू किया। हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाने से एएसआई गिरधारीलाल सैनी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वार्ड में घायल से घटना की जानकारी ली। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि ऑटो ड्राइवर का पता लगाया जा सके।
विमला ने बताया कि वह शनिवार को अपने पति के साथ ससुराल जा रहा था। पत्नी की सूचना पर पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल ले गए। फिलहाल गोगराज का इलाज जारी है।