लक्ष्मणगढ़ में बस और कार की टक्कर:कार सवार दो लोग घायल, एक की हालत गंभीर; सीकर रेफर
लक्ष्मणगढ़ में बस और कार की टक्कर:कार सवार दो लोग घायल, एक की हालत गंभीर; सीकर रेफर

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ की बाईपास पुलिया के पास नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे स्लीपर बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। इनमें एक गंभीर घायल को तत्काल सीकर अस्पताल भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में दो लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन का मुंह वापस सीकर की ओर मुड़ गया। एएसआई दिलीप कुमार ने बताया कि स्लीपर बस जयपुर की ओर जा रही थी। कार सीकर से फतेहपुर की ओर आ रही थी। टक्कर के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सड़क पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने पहुंचकर खुलवाया। फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।