पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि:रींगस में भैरुजी मोड़ पर हुआ कार्यक्रम, पदचिन्हों पर चलने का किया आह्लान
पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि:रींगस में भैरुजी मोड़ पर हुआ कार्यक्रम, पदचिन्हों पर चलने का किया आह्लान

रींगस : रींगस के भैरुजी मोड़ पर शनिवार को पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मलिक की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके हुई। जाट समाज समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद खर्रा ने पूर्व राज्यपाल के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी को मलिक के पदचिह्नों पर चलकर देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
सुभाष बिजारणियां, घनश्याम लील, सुवालाल, नागरमल बाजिया, प्रवीण कुमार और सीताराम ने भी अपने विचार रखे। वक्ताओं ने सरकार द्वारा मलिक के अंतिम संस्कार में राजकीय सम्मान नहीं देने के निर्णय को दुर्भावनापूर्ण बताया। कार्यक्रम में सर्वसमाज के लोगों ने पूर्व राज्यपाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि हर साल इसी दिन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बनवारी लाल लील, सत्यप्रकाश सैनी, महेंद्र सैनी, अर्जुन सिंह, अनील कुमार सहित सर्व समाज के पदाधिकारी और क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।