[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में शहीद की प्रतिमा पर बहन ने बांधी राखी:6 साल पहले द्रास में हुए थे शहीद, रक्षबंधन का त्योहार मनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में शहीद की प्रतिमा पर बहन ने बांधी राखी:6 साल पहले द्रास में हुए थे शहीद, रक्षबंधन का त्योहार मनाया

श्रीमाधोपुर में शहीद की प्रतिमा पर बहन ने बांधी राखी:6 साल पहले द्रास में हुए थे शहीद, रक्षबंधन का त्योहार मनाया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में शनिवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया। रक्षाबंधन के मौके पर शहर में विशेष चहल-पहल देखी गई। महिलाओं को रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई। सुबह से ही बसों में महिलाओं की भीड़ नजर आई। त्योहार को देखते हुए श्रीमाधोपुर रोडवेज डिपो प्रशासन ने बसों की फेरें भी बढ़ा दी थीं।

इस अवसर पर एक भावुक दृश्य भी देखने को मिला। श्रीमाधोपुर की ढाणी बिंजावाली के अमर शहीद महेश निठारवाल की प्रतिमा की कलाई पर उनकी बड़ी बहन अंजू ने राखी बांधी। शहीद महेश निठारवाल 6-राज रिफ बटालियन में सेवारत थे। लगभग साढ़े 6 साल पहले 18 अक्टूबर को द्रास सेक्टर में देश की रक्षा करते हुए भूस्खलन के कारण वे शहीद हो गए थे। बहन द्वारा शहीद भाई की प्रतिमा पर राखी बांधने का यह दृश्य भावुक क्षण था।

Related Articles