रक्षाबंधन पर बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाए:लक्ष्मणगढ़ के लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने हर खाते में जमा किए 250 रुपए
रक्षाबंधन पर बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाए:लक्ष्मणगढ़ के लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने हर खाते में जमा किए 250 रुपए

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ के लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने रक्षाबंधन के अवसर पर सेवा और संस्कार का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। ट्रस्ट ने 11 बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाए। प्रत्येक खाते में ट्रस्ट की ओर से 250 रुपए की पहली किस्त जमा की गई। बालिकाओं को पासबुक और उपहार भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर अभिभावकों से नियमित रूप से राशि जमा करने का आग्रह किया गया। यह प्रयास बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मजबूत आर्थिक आधार बनाने की दिशा में एक कदम है।
ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना को बेटियों के उत्थान के लिए लाभकारी बताया। साथ ही सभी से सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने की अपील की। कार्यक्रम में शिक्षाविद रामनिवास शर्मा ने रक्षा सूत्र के महत्व और तीन बार बांधने की परंपरा के बारे में जानकारी दी। ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरुजी श्याम सुंदर शर्मा ने हर वर्ष रक्षाबंधन पर बालिकाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का संकल्प दोहराया। समारोह में बालिकाओं से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, ट्रस्ट के पदाधिकारी और नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।