शहीदों की प्रतिमाओं पर बहनों ने बांधी राखी:नीमकाथाना में भाई को याद कर भावुक हुई बहनें, कहा- उनकी शहादत पर गर्व
शहीदों की प्रतिमाओं पर बहनों ने बांधी राखी:नीमकाथाना में भाई को याद कर भावुक हुई बहनें, कहा- उनकी शहादत पर गर्व

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना में रक्षाबंधन का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बहनें अपने भाइयों को तिलक करके राखी बांध रही हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना कर रही हैं। भाई भी अपनी बहनों की प्रतिष्ठा की सदा रक्षा करने का वचन दे रहे हैं। शहर के नेहरू पार्क के पास स्थित शहीद सुनील कुमार की प्रतिमा पर उनकी बहनें सुशीला और सुमन राखी बांधने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि उनके लिए आज भी शहीद सुनील कुमार जिंदा हैं। उन्हें गर्व है कि शहीद सुनील कुमार ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए।
गणेश्वर में शहीद गोकुलचंद यादव की बहन ने भी शहीद प्रतिमा पर रक्षा सूत्र बांधा। इस दौरान उनकी आंखें छलक आईं। शहीद की बहन ने बताया कि जब वह रक्षाबंधन पर घर आती हैं तो सबसे पहले शहीद स्मारक पर जाकर भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं। उसके बाद ही वह दूसरे भाई और भतीजों को राखी बांधती हैं।
रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज और निजी बसों में भारी भीड़ देखी गई। यात्रियों को बस में पैर रखने की जगह तक नहीं मिली। कई यात्री बसों के पीछे दौड़ते हुए नजर आए। शहर के खेतड़ी मोड़ और रामलीला मैदान में जाम जैसी स्थिति बनी रही। ट्रैफिक पुलिसकर्मी बार-बार लग रहे वाहनों के जाम को खुलवाने में लगे रहे।