पाटन में अवैध हथियार के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार:पिस्टल, कारतूस और लोहे के पाइप बरामद, बाजार में निकाला जुलूस
पाटन में अवैध हथियार के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार:पिस्टल, कारतूस और लोहे के पाइप बरामद, बाजार में निकाला जुलूस

पाटन : पाटन पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई में 6 आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पाटन थाना अधिकारी विक्रम सिंह के अनुसार, शुक्रवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार ढाणी कुण्डाला तन डोकन में स्थित मोदी खान के पास एक कमरे में कुछ युवक अवैध हथियारों के साथ अपराध की साजिश रच रहे थे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सचिन गुर्जर, सचिन जाट, दीपक सैनी, नरेश खटीक, अशोक गुर्जर और करण मीणा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लोकल निर्मित पिस्टल बरामद की है। इसके अलावा दो मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस, 7 लोहे के पाइप और एक कैंपर गाड़ी भी जब्त की गई है। शनिवार को पाटन पुलिस ने आरोपियों का पाटन थाने से कोटपूतली रोड़ व डाबला रोड से होते हुए जुलूस निकाला।
थानाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी खनन क्षेत्र में आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए संगठित अपराध करने की योजना बना रहे थे। सूत्रों के अनुसार मोदी मिनरल्स खान पर पिछले तीन-चार दिन से विवाद चल रहा है। 6 अगस्त को भी खदान पर झगड़ा व मारपीट की घटना हुई थी। इसके बाद मोदी मिनरल्स के सुपरवाइजर राहुल जाट ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में धोलूराम गुर्जर, दिलीप, नरेन्द्र उर्फ कोली और अमित गुर्जर समेत अन्य पर आरोप लगाया गया था।
आरोप था कि ये लोग लगभग 30 गाड़ियों में सवार होकर खान में आए और सुपरवाइजर व अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट कर खान में खड़े ट्रक को चुराकर ले गए। यह खदान नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।