विश्व आदिवासी दिवस पर लिया पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प:वक्ताओं ने शिक्षा को बढ़ावा देने और कुरीतियों को छोड़ने पर दिया जोर
विश्व आदिवासी दिवस पर लिया पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प:वक्ताओं ने शिक्षा को बढ़ावा देने और कुरीतियों को छोड़ने पर दिया जोर

लक्ष्मणगढ़ : मूलवासी आदिवासी मीणा समाज संस्था मत्स्य क्षेत्र राजस्थान की ओर से अंबेडकर भवन में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। संस्था के प्रधान सलाहकार एडवोकेट प्यारेलाल मीणा ने कहा कि आदिवासी मीणा समाज की विशिष्ट संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर को सुरक्षित करना आवश्यक है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार मीणा (ओएस, शिक्षा विभाग) ने समाज को बालिका शिक्षा पर जोर देने की आवश्यकता बताई। वरिष्ठ अध्यापक मनोज कुमार मीणा ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रत्येक व्यक्ति को 10 पेड़ लगाने का संदेश दिया। उन्होंने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और कुरीतियों को छोड़ने पर जोर दिया।
संस्था के जिला अध्यक्ष रामकरण मीणा ने सभी आदिवासी बंधुओं से अपने घरों पर मिठाई खिलाकर बच्चों को पूर्वजों के गौरवपूर्ण इतिहास से परिचित कराने का आह्वान किया। उन्होंने आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने का संदेश भी दिया। एडवोकेट विनोद कुमार मीणा ने आदिवासी दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तहसील प्रमुख ताराचंद मीणा ने अपने विचार प्रस्तुत किए। दृष्टि मीणा ने आदिवासी दिवस पर विशेष प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में एडवोकेट ईश्वर मीणा, दिनेश मीणा, लोकेश मीणा, दिव्यांशु मीणा, अविनेश मीणा, नैतिक मीणा, संदीप मीणा, प्रियांशु मीणा, गौरव मीणा, मुकेश मीणा, रामचंद्र रोहलन, विमलेश रोहलन, पंकज रोहलन, छोटेलाल आलडिया, मोनिका मीणा, दृष्टि मीणा, वर्षा रोहलन और युक्ति रोहलन सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट ईश्वर प्रसाद मीणा ने किया।