हालासर में किसानों ने किया प्रदर्शन:बोले- 6 घंटे की बजाय सिर्फ 2 घंटे मिल रही है बिजली, मूंगफली-नरमा की फसलें सूखने का खतरा
हालासर में किसानों ने किया प्रदर्शन:बोले- 6 घंटे की बजाय सिर्फ 2 घंटे मिल रही है बिजली, मूंगफली-नरमा की फसलें सूखने का खतरा

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में बिजली कटौती और कम वोल्टेज की समस्या को लेकर किसानों ने शुक्रवार को अपना आक्रोश प्रकट किया। किसानों ने 220 केवी जीएसएस हालासर पर महावीर बेनीवाल के नेतृत्व में दो घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि उन्हें छह घंटे बिजली आपूर्ति का वादा किया गया था, लेकिन वास्तविकता में केवल दो घंटे ही बिजली मिल रही है। इससे मूंगफली, नरमा और बाजरा जैसी फसलें सूखने लगी हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
एक्सईएन ने दिया स्थायी समाधान का आश्वासन
प्रदर्शन के दौरान रतनगढ़ से आए एक्सईएन पंकज कुमार ने किसानों से बातचीत की। उन्होंने दो-तीन दिनों में समस्या के स्थायी समाधान का आश्वासन दिया और शीघ्र ही छह घंटे की पूर्ण बिजली आपूर्ति बहाल करने का भरोसा दिलाया।
शिकायत के बावजूद नहीं हुआ समस्या का समाधान
ढाणी मालासी के किसान होलासाराम दइया ने बताया- इस जीएसएस से मालसर, मालकसर, लूणासर, बादड़िया और भानीपुरा सहित कई गांवों को बिजली आपूर्ति की जाती है। रोजाना कम वोल्टेज और बार-बार की कटौती के कारण हालात खराब हो चुके हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी किसान शांत हुए और अपने-अपने गांव लौट गए। इस प्रदर्शन में महावीर बेनीवाल, किशनलाल, राजूराम, मंशाराम, श्यामलाल, ज्ञानीराम, रामनारायण, प्रभुराम, जगदीश बेनीवाल, जगदीश गोदारा, रामकरण सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।