अभियोजन संयुक्त निदेशक ने किया सुजानगढ़ कोर्ट में निरीक्षण:सजाओं का प्रतिशत बढ़ाने और वीसी से गवाहों के बयान लेने के निर्देश
अभियोजन संयुक्त निदेशक ने किया सुजानगढ़ कोर्ट में निरीक्षण:सजाओं का प्रतिशत बढ़ाने और वीसी से गवाहों के बयान लेने के निर्देश

सुजानगढ़ : बीकानेर संभाग के अभियोजन संयुक्त निदेशक ओमप्रकाश आर्य ने शुक्रवार को सुजानगढ़ कोर्ट के एपीपी कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभियोजन अधिकारी महेश नेहरा और कुलदीप जोधा को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। आर्य ने अधिकारियों को सजाओं का प्रतिशत अधिकतम बढ़ाने के लिए कहा। साथ ही ई प्रॉसीक्यूशन की प्रविष्टियां समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने गवाहों के बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करवाने पर भी जोर दिया।

निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान आर्य ने कोर्ट परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर अपर लोक अभियोजक श्याम खंडेलवाल, बार संघ अध्यक्ष गोवर्धन चौधरी और क्षेत्रीय वन अधिकारी उमेश बागोतिया उपस्थित थे। एडवोकेट बनवारीलाल खीचड़, जगवीर गोदारा, महावीर सियाग और गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस दौरान मौजूद रहे।