राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर की बैठक में हुआ कार्यकारिणी विस्तार:सरदारशहर में शिक्षक हितों के साथ छात्रवृत्ति और स्थानांतरण नीति पर हुई चर्चा
राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर की बैठक में हुआ कार्यकारिणी विस्तार:सरदारशहर में शिक्षक हितों के साथ छात्रवृत्ति और स्थानांतरण नीति पर हुई चर्चा

सरदारशहर : सरदारशहर के करणी पब्लिक स्कूल में राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार सभी के सहयोग और विश्वास से संपन्न हुआ। तहसील अध्यक्ष इंद्राज माहीच ने बताया कि कार्यकारिणी में ऊर्जावान और कर्मठ कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन में युवा ऊर्जा और अनुभव का सामंजस्य है। इससे संगठन को और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।
माहीच ने आगे बताया कि उनका संगठन शिक्षक और शिक्षार्थी हितों के लिए सदैव तत्पर रहा है। इसके साथ ही संगठन सामाजिक समस्याओं और मुद्दों को भी निरंतर उठाता रहा है। इन मुद्दों के निराकरण में वे काफी हद तक सफल रहे हैं। बैठक में SC, ST, OBC छात्रवृत्ति में चल रही अनियमितताओं पर चर्चा की गई। तृतीय श्रेणी डीपीसी, स्थानांतरण नीति और रोस्टर रजिस्टर संधारण जैसे मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। इन मुद्दों के समाधान के लिए आगामी कार्यक्रम में ज्ञापन और प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के समक्ष रखने की रणनीति तैयार की गई।
कार्यक्रम में राकेश किलानिया (पूर्व अध्यक्ष), हरिराम शिला (पूर्व उपाध्यक्ष), श्रीचंद लाखोटिया, भानीराम बरोड़, इंद्राज माहीच, महेश भानुप्रकाश दानोदिया, रणवीर सिंह, खेताराम सांडेला और मुकेश मंडार समेत कई शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीचंद लाखोटिया ने किया।