[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पार्षद के घर चोरी का आरोपी गिरफ्तार:सोने-चांदी के गहने किए थे पार, पुलिस ने 180 सीसीटीवी खंगाले, तब आया पकड़ में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पार्षद के घर चोरी का आरोपी गिरफ्तार:सोने-चांदी के गहने किए थे पार, पुलिस ने 180 सीसीटीवी खंगाले, तब आया पकड़ में

पार्षद के घर चोरी का आरोपी गिरफ्तार:सोने-चांदी के गहने किए थे पार, पुलिस ने 180 सीसीटीवी खंगाले, तब आया पकड़ में

चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने अम्बे टावर में हुई नकबजनी का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने आरोपी गौतम पलड़िया को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं। मामला 31 जुलाई 2025 को सामने आया जब पार्षद राजकुमार राव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। राजकुमार 25 जुलाई को अपना फ्लैट बंद करके उदयपुर गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि उनके फ्लैट के दोनों कमरों का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का ताला टूटा हुआ था।

चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर में प्रवेश किया था। राजकुमार के अनुसार, चोरों ने करीब 1 किलो चांदी, 3 से 4 लाख रुपये नकद और 10 तोले से अधिक सोने के गहने चुरा लिए थे। घटना 5 दिन पुरानी होने के कारण पुलिस को कोई खास सुराग नहीं मिल रहा था। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।

इस टीम ने लगभग 180 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साइबर टीम की मदद से आरोपी के आने-जाने के रास्तों की पहचान की गई। जांच के बाद पुलिस को गौतम पलड़िया पर शक हुआ। 7 अगस्त 2025 को गौतम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए सारे जेवरात बरामद कर लिए।

इस कार्रवाई में थानाधिकारी आशाराम गुर्जर, उप निरीक्षक ताराचंद, साइबर सेल से जितेंद्र थाकन, आसूचना अधिकारी अमित सिहाग और कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। जितेंद्र थाकन और आसूचना अधिकारी अमित सिहाग का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles