[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में सेवा भारती ने मनाया समरसता दिवस:बस्ती में जाकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व, मिठाई बांटकर खुशी साझा की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में सेवा भारती ने मनाया समरसता दिवस:बस्ती में जाकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व, मिठाई बांटकर खुशी साझा की

चिड़ावा में सेवा भारती ने मनाया समरसता दिवस:बस्ती में जाकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व, मिठाई बांटकर खुशी साझा की

चिड़ावा : चिड़ावा में सेवा भारती द्वारा समरसता दिवस के रूप में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। जिलाध्यक्ष विष्णुकांत अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में संघ के विभाग प्रचार प्रमुख प्रभु दयाल वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रभु दयाल वर्मा ने अपने संबोधन में रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज में समरसता के विषय पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य आयाम प्रमुख डॉ. अशोक कुमार अरडावतिया ने उपस्थित लोगों को सुपोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री महेंद्र कुमार सैनी ने किया। इस अवसर पर जिला सहमंत्री नरेश फोजी, भतेरी नट, कतरनी नट, सुशीला नट, मंजु नट, प्रताप नट सहित अन्य लोगों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को राखी बांधी और मिठाई बांटकर त्योहार की खुशियां साझा कीं। इस आयोजन के माध्यम से सेवा भारती ने समाज में एकता और भाईचारे का संदेश प्रसारित किया।

Related Articles