[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजगढ़ में रक्षाबंधन पर बेटियों को मिला उपहार:15 छात्राओं की जमा कराई बोर्ड परीक्षा फीस, सक्षम व्यक्तियों से पहल करने का आह्लान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सूरजगढ़ में रक्षाबंधन पर बेटियों को मिला उपहार:15 छात्राओं की जमा कराई बोर्ड परीक्षा फीस, सक्षम व्यक्तियों से पहल करने का आह्लान

सूरजगढ़ में रक्षाबंधन पर बेटियों को मिला उपहार:15 छात्राओं की जमा कराई बोर्ड परीक्षा फीस, सक्षम व्यक्तियों से पहल करने का आह्लान

सूरजगढ़ : चिड़ावा के पास सूरजगढ़ स्थित पीएम श्री श्रीकृष्ण परिषद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 15 जरूरतमंद छात्राओं को रक्षाबंधन पर विशेष उपहार मिला है। विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के अध्यक्ष और भामाशाह सज्जन अग्रवाल ने इन छात्राओं की बोर्ड परीक्षा शुल्क जमा करवाया है।

संस्था प्रधान सुमन वर्मा ने बताया-यह पहल विद्यालय के प्रेरक शिक्षक डॉ. अनिल शर्मा ‘अनमोल’ की प्रेरणा से हुई। सज्जन अग्रवाल ने अपनी व्यक्तिगत पहल पर आर्थिक रूप से कमजोर 15 छात्राओं की बोर्ड परीक्षा फीस का पूरा भुगतान किया है। इससे इन छात्राओं की पढ़ाई में आने वाली आर्थिक बाधा दूर हुई है।

सुमन वर्मा के अनुसार यह पहल न केवल इन बेटियों को पढ़ाई जारी रखने में मदद करेगी, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा में सहयोग देना राष्ट्र निर्माण में योगदान के समान है। इस अवसर पर सज्जन अग्रवाल ने कहा कि बेटियां घर और समाज की रौनक होती हैं। आर्थिक तंगी के कारण किसी भी बेटी की शिक्षा बाधित नहीं होनी चाहिए। रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व पर इन बेटियों के भविष्य में निवेश करना उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है।

डॉ. अनिल शर्मा ‘अनमोल’ ने समाज के सक्षम व्यक्तियों से ऐसी पहल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी बच्चा पीछे नहीं रहेगा। कार्यक्रम में लक्ष्मण राम धायल, मनीषा सैनी, मंजू, विमला कुमारी, मनोज कुमारी, कविता कटारिया, प्रतिज्ञा शर्मा सहित विद्यालय की छात्राएं मौजूद थीं। छात्राओं ने भामाशाह का आभार व्यक्त करते हुए बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया।

यह पहल 15 बेटियों के जीवन में नई उम्मीद लेकर आई है। साथ ही समाज को यह संदेश भी दिया है कि जब संवेदनशील लोग आगे आते हैं तो शिक्षा की राह में कोई बाधा स्थायी नहीं रहती।

Related Articles