[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

CM भजनलाल-केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज 11 अगस्त को आएंगे झुंझुनूं:30 हजार किसानों को मिलेगा फसल बीमा क्लेम; हवाई पट्टी पर होगा प्रोग्राम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

CM भजनलाल-केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज 11 अगस्त को आएंगे झुंझुनूं:30 हजार किसानों को मिलेगा फसल बीमा क्लेम; हवाई पट्टी पर होगा प्रोग्राम

CM भजनलाल-केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज 11 अगस्त को आएंगे झुंझुनूं:30 हजार किसानों को मिलेगा फसल बीमा क्लेम; हवाई पट्टी पर होगा प्रोग्राम

झुंझुनूं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 अगस्त को झुंझुनूं दौरे पर आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत जिले के 30 हजार किसानों को फसल बीमा क्लेम दिया जाएगा। कार्यक्रम हवाई पट्‌टी पर होगा। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं।

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार-कार्यक्रम का आयोजन स्थल अभी पूरी तरह से तय नहीं हुआ है। हवाई पट्टी को इसके लिए मुख्य स्थान के रूप में प्रस्तावित किया गया है। शुक्रवार को अधिकारियों की टीम ने हवाई पट्‌टी पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीएम अजय कुमार आर्य और एएसपी देवेंद्र सिंह ने टेंट, डोम, कुर्सियों, पंखों, कूलरों, स्टेज, वीडियो वॉल, एलईडी, साउंड सिस्टम और बिजली की व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार की।

किसानों को लाने-ले जाने की होगी व्यवस्था

इस कार्यक्रम में 30 हजार किसानों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों के साथ मिलकर किसानों के चयन और उन्हें आयोजन स्थल तक लाने-ले जाने की जिम्मेदारी तय की है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उनके लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, पीने के पानी और भीषण गर्मी से बचाव के लिए कूलर-पंखे भी लगाए जाएंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों से किसानों को कार्यक्रम स्थल तक लाने-ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर भी विशेष प्रबंध किए जाएंगे। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मिलकर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की रणनीति बना रहे हैं, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

किसानों के लिए वरदान साबित होगी यह योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा है, खासकर तब जब उनकी फसलें प्राकृतिक आपदाओं के कारण बर्बाद हो जाती हैं। इस योजना के तहत योग्य किसानों को उनकी फसल के नुकसान के बदले बीमा राशि दी जाती है। इस बार हजारों किसानों को यह लाभ मिलेगा, जिससे उन्हें अगली फसल की तैयारी करने में मदद मिलेगी।

Related Articles