[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिव मंदिर का मनाया तीसरा स्थापना दिवस, भोले बाबा के भजनो की हो रही गूंज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिव मंदिर का मनाया तीसरा स्थापना दिवस, भोले बाबा के भजनो की हो रही गूंज

खेतड़ी नगर : केसीसी के सनातन धर्म मंदिर स्थित चमत्कारी शिव मंदिर की तीसरा स्थापना दिवस समारोह मनाया साथ ही स्थानिए महिलाओं द्वारा भजनो का आयोजन किया गया। मुकेश गावडी जाट एवं पूनम जाट कि मुख्ययजमानी मे पं. अमित शास्त्री ने विधि विधान, मंत्रोचारण के साथ भोलेबाबा का रूद्राभिषेक करवाया। इस दौरान स्थानिए महिलाओं द्वारा शिव के भजनों की एक से बढ कर एक भजनों की प्रस्तुती दी। इस दौरान सनातन धर्म समिति के सौजंय से खीर का भोग लगाया गया वही जयपुर से आये भक्त सुरेश रोहिला ने बाबा का श्रृंगार एवं ठंडाई का प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर बनवारी यादव, नित्यानन्द पारीक, आनन्द शर्मा, रमेश, सरदारा राम, राजेश नारवाल, भंवर सिंह, शगुन, अंशिका, सुशीला कंवर, किशन बाईसा, मंजू जांगिड़, बेला देवी, सुनीता शर्मा, कविता, संगीता, दुर्गा देवी, आरती आदि श्रृद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण कियाद।

Related Articles