भौड़की के पास गाड़ी में तोड़फोड़ व मारपीट कर रुपए छीनने के मामले में चार आरोपी गिरतार, तीन टॉप-10 इनामी बदमाश
भौड़की के पास गाड़ी में तोड़फोड़ व मारपीट कर रुपए छीनने के मामले में चार आरोपी गिरतार, तीन टॉप-10 इनामी बदमाश

गुढ़ागौड़जी : पुलिस ने भौड़की के पास एक व्यक्ति से मारपीट कर नकदी, गहने और दस्तावेज लूटने के मामले में चार आरोपियों को गिरतार किया है। गिरतार आरोपियों में शामिल राजू मंडीवाल, सूरज जाट और रोहित जाट थाना गुढ़ागौड़जी के टॉप-10 इनामी अपराधी हैं, जिन पर 5000-5000 का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, वृताधिकारी राजवीर सिंह, गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की संयुक्त कार्रवाई से यह सफलता मिली। मामले के अनुसार पोसाना निवासी अर्मेन्द्र सिंह पुत्र सुमेर सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि 28 जुलाई की रात करीब 11.30 बजे वह अपनी कार से पोसाना से नवलगढ़ जा रहा था। भौड़की के पास कार सवार बदमाशों ने पीछा कर उसकी गाड़ी को घेर लिया। ग्रामीण बैंक शाखा भौड़की के पास स्थित शराब ठेके की गली में गाड़ी रोकते ही कार में सवार राजू मंडीवाल, रोहित उर्फ जॉनी भाकर, सूरज जाट और 2-3 अन्य ने लाठी-सरियों से हमला कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर गले से सोने की चैन, हाथ से अंगूठी, जेब से 1000 नकद और बाद में गाड़ी से 5000 नकद व दस्तावेज भी छीन लिए। आरोपी राजू मंडीवाल ने धमकी दी कि यदि वह धर्मकांटा चलाना चाहता है, तो हर माह 10,000 देने होंगे, अन्यथा उसे जान से मार देंगे। आरोपियों ने पूर्व में भी होटल देव पर खाना खाकर बिना भुगतान धमकी देकर चले जाने की घटनाएं की थीं। आरोपियों को उदयपुरवाटी और भौड़की से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरतार किया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों रघुनाथपुरा के राजू मंडीवाल, जीतरवालों की ढाणी के सूरज जाट, डूडी नगर के रोहित जाट व गढ़वालों की ढाणी के अरविंद जाट का गिरतारी के बाद बाजार में जुलसू निकाला। इस दौरान आरोपी कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए। इसके अलावा पुलिस ने धमोरा के तिलकराज जाट, भौड़की के सचिन जाट, गढ़ला कला के अनिल जाट, मैनपुरा के उमेश जाट, गुलाका की ढाणी के सुरेश माली व बिशनपुरा के प्रदीप शर्मा को भी शांतिभंग के मामले में गिरतार किया है।