मांगों को लेकर धरने पर बैठे विद्यार्थी
मांगों को लेकर धरने पर बैठे विद्यार्थी
पिलानी : बिट्स संस्थान में बुधवार शाम को विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना शुरू किया। देर रात तक बिट्स के मुख्य दरवाजे के अंदर सड़क पर बैठकर विद्यार्थियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। मामले में बिट्स प्रशासन ने भी विद्यार्थियों की मांगों पर विद्यार्थी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की है। बिट्स विद्यार्थियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि विद्यार्थियों की उपस्थिति से जुड़े नए नियम तथा हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी को लेकर विद्यार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। एक विद्यार्थी ने बताया कि बुधवार शाम 5 बजे उन्होंने बिट केंपस स्थित रोटूंदा परिसर में प्रदर्शन शुरू किया था। इस संबंध में बिट्स प्रबंधन से भी बातचीत करने का प्रयास किया मगर किसी पक्ष से बात नहीं हो पाई।