संजयनगर में टूटी सड़क से ग्रामीण परेशान, पुनर्निर्माण की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
संजयनगर में टूटी सड़क से ग्रामीण परेशान, पुनर्निर्माण की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : ग्राम पंचायत संजयनगर क्षेत्र की वर्षों से टूटी पड़ी मुख्य सड़क से ग्रामीण बुरी तरह परेशान हैं। सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्र के बाणी नया कुआं, रत्तावाली, केसरिया, दुगारीया व अजीतपुरा आदि गांवों के ग्रामीणों ने बुधवार को उपखंड अधिकारी खेतड़ी को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क पिछले करीब छह वर्षों से पूरी तरह जर्जर पड़ी है, जिससे जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं। स्थिति यह है कि सड़क पर चलना तक मुश्किल हो गया है। बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों के लिए हर दिन खतरा बना रहता है। सड़क के दोनों किनारों पर बसे लोगों को धूल, मिट्टी और गड्ढों से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।ज्ञापन में ग्रामीणों ने सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे बड़ा जन आंदोलन करेंगे। उन्होंने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि भविष्य में फिर से इस प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से विक्रम सैनी (संजयनगर), मनोज सैनी, मेघाराम रावताला, मनोज मीणा, बबलू मीणा, बनारसी सैनी, सुशील सैनी, विजय सैनी, मनोहर मीणा, राजेश सैनी, राजू सैनी, रोकेश सैनी, अशोक सैनी, जितेंद्र सैनी, हुकम मीणा व राजेश सैनी मोजूद रहे।