खबर का असर : “खेतड़ी में निराश्रित सांडों का कहर: बुजुर्ग को मारी टक्कर, 44 टांके लगे”-जनमानस शेखावाटी में प्रकाशित समाचार का असर
नगर पालिका ने शुरू किया बेसहारा पशु पकड़ने का अभियान, वार्ड 25 से हुई शुरुआत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : जनमानस शेखावाटी न्यूज में बुधवार को प्रकाशित खबर “खेतड़ी में निराश्रित सांडों का कहर: बुजुर्ग को मारी टक्कर, 44 टांके लगे” का बड़ा असर देखने को मिला है। समाचार में नगर पालिका की लापरवाही और सांडों के आतंक को प्रमुखता से उजागर किए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया।
बुधवार को अधिशासी अधिकारी नागरमल गुर्जर के निर्देशन में नगर पालिका की टीम ने एसआई सुनील कुमार की अगुवाई में वार्ड नंबर 25 में पशु पकड़ने का अभियान शुरू किया। इस दौरान दो आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में छोड़ा गया।
गुर्जर ने बताया कि एक-एक पशु को पकड़ने में तीन से चार घंटे का समय लग रहा है, फिर भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बेसहारा पशु छोड़ता है, तो उसकी सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका की यह सक्रियता मीडिया की प्रभावशाली भूमिका और जनआवाज की ताकत को दर्शाती है, जिसने जिम्मेदारों को नींद से जगाया और कस्बे को सुरक्षित बनाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने को प्रेरित किया।