रींगस रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़:पुत्रदा एकादशी और द्वादशी पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्याम भक्त
रींगस रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़:पुत्रदा एकादशी और द्वादशी पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्याम भक्त

रींगस : रींगस कस्बे के रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों और स्टेशन बाजार में बाबा श्याम के मासिक मेले के दौरान पुत्रदा एकादशी और द्वादशी पर बुधवार तक श्याम श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ के कारण यात्रियों, श्याम श्रद्धालुओं और आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्लेटफार्म नंबर एक और दो के बीच रेल लाइनों पर यात्रियों की भीड़ के चलते ट्रेनों के आवागमन के दौरान हादसों की आशंका बनी रही।
शेल्टर हाउस बनाए जाने के बावजूद रेल यात्री घंटों प्लेटफार्मों पर ठहरकर ट्रेनों का इंतजार करते नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए रेलवे सुरक्षा बल पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक डोरवाल और जीआरपी चौकी प्रभारी एएसआई मुकेश सैनी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को तैनात किया गया।
दिल्ली से आए श्रद्धालु मनसुख राय, रमन कुमार और निकुंज अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के दौरान भगदड़ मचने से कई लोगों की जान गई थी। उन्होंने कहा कि रींगस रेलवे स्टेशन पर बाबा श्याम के मासिक मेले के दौरान कोरोना काल के बाद हर महीने भारी भीड़ रहती है। श्रद्धालुओं ने बताया कि इस भीड़ की जानकारी रेलवे प्रशासन को अच्छी आय और अधिकारियों की रिपोर्ट से हर माह मिलती है। इसके बावजूद रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए कोई विशेष सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवा रहा है।