फतेहपुर में टायर से भरा ट्रोला पलटा:टायर फटने से हादसा, बड़ा हादसा टला
फतेहपुर में टायर से भरा ट्रोला पलटा:टायर फटने से हादसा, बड़ा हादसा टला

फतेहपुर : फतेहपुर के चूरू हाईवे पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बीकानेर बाईपास से चूरू की ओर जा रहा टायरों से भरा ट्रोला ओवर ब्रिज के पास पलट गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर के समय ट्रोले का टायर अचानक फट गया। इसके बाद चालक ट्रोले पर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया। गनीमत रही कि हादसे के समय आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रोले के पलटने के बाद फतेहपुर से चूरू जाने वाले वाहन चालकों को अपना रास्ता बदलना पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रोले को सड़क से हटाया। इसके बाद यातायात फिर से सुचारू हो गया।