[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मिरूशाह तकिया के पास मदरसा में 7 अगस्त 2025 को नेत्र रोग ‌ निशुल्क ‌ चेक अप होगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मिरूशाह तकिया के पास मदरसा में 7 अगस्त 2025 को नेत्र रोग ‌ निशुल्क ‌ चेक अप होगा

मिरूशाह तकिया के पास मदरसा में 7 अगस्त 2025 को नेत्र रोग ‌ निशुल्क ‌ चेक अप होगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर समाज सेवी अनवर खान (रिटायर्ड थानेदार) के ‌ द्वारा अपने मरहूम माता पिता की याद मे मिरुशाह तकिया के पास मदरसा में 07 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आंखों के फ्री चेकअप ओर फ्री दवाइयों का कार्यक्रम वार्ड संख्या 58 ओर 59 वासियों के लिए केम्प रखा गया है, साथ ही जरूरत मंदो को चश्मे भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।‌ जिसमें ‌ नेत्र रोग चिकित्सक डॉ दीपचंद सैनी अपनी‌ टीम ‌ पूनम,‌ अशोक धौलपुरिया, सरफराज खान सहित सेवाएं देंगे ।

Related Articles