चिड़ावा-मंड्रेला रोड पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को उड़ाया, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
चिड़ावा-मंड्रेला रोड पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को उड़ाया, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : मंड्रेला मार्ग पर स्थित भोमपुरा फिलिंग स्टेशन के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, रिंकू पुत्र भागसिंह निवासी गांगियासर अपने ननिहाल सुलताना का बास से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में भोमपुरा स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल डलवाने के लिए जैसे ही वह मुड़ा, पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी तेज रफ्तार बोलेरो पेट्रोल पंप की संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए 100 फीट दूर जाकर पलट गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल रिंकू को चिड़ावा के उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में झुंझुनूं रैफर किया गया। हादसे के वक्त बोलेरो गाड़ी में चूरू जिले के छह लोग सवार थे, जो हादसे में बाल-बाल बच गए।