[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पंचमुखी बालाजी मंदिर चूरू में महाकाल का हुआ भव्य श्रृगांर, समाज की विभुतियों का किया गया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पंचमुखी बालाजी मंदिर चूरू में महाकाल का हुआ भव्य श्रृगांर, समाज की विभुतियों का किया गया सम्मान

पंचमुखी बालाजी मंदिर चूरू में महाकाल का हुआ भव्य श्रृगांर, समाज की विभुतियों का किया गया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर शिवभक्त मण्डल के द्वारा मोचीवाड़ा स्थित प्राचीन पंचमुखी बालाजी मंदिर में भगवान शिव का बर्फ से श्रृगांर किया गया वही महाकाल की झांकी ने लोगो का मन मोह लिया। इस अवसर पर चूरू के विभिन्न प्रतिभाशाली लोगो का सम्मान भी किया गया। शिव भक्त मण्डल के तत्वावधान में यह 34वां वार्षिक कार्यक्रम था। इस अवसर पर शिवभक्त मण्डल के संयोजक रतन बजाज ने बताया कि पिछले 34 वर्षो से चूरू शहर के विभिन्न मन्दिरो में इस संस्था के द्वारा भगवान शंकर का श्रावण माह में भव्य बर्फ की रंगीन सिल्लियों से श्रृगांर किया जाता है एवम् सामाजिक क्षेत्र में सेवा देने वाले समाज की प्रतिभाओं का हर वर्ष अभिन्नदन भी किया जाता है।

पंचमुखी बालाजी मंदिर में आरती के साथ हुऐ कार्यक्रम और श्रृगांर में मध्य रात्री तक भक्तो की भीड़ लगातार बनी रही मध्य रात्री में भगवान शंकर की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ वही अभिन्नदन समारोह में मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन के साथ समाजसेवी योगेश गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के संयोजक गुरूदास भारती ने सभी का स्वागत किया एवम् उपस्थित संस्था के कार्यकर्ताओ ने शॉल, माला व मोमेन्टो प्रदान कर अभिन्नदन किया।

इस अवसर पर संगीत के क्षेत्र में डॉ श्यामसुन्दर शर्मा, चिकित्सा के क्षैत्र में डॉ प्रमोद बाजोरिया, डॉ सुरेन्द्र शर्मा, डॉ, नितेष तोषाण, सामाजिक सेवा के लिए पंडित महेश बावलिया, के.पी. जोशी, एडवोकेट पवन शर्मा, सुरेश गोटेवाला, रविन्द्र शर्मा, जगदीश सर्राफ, सुशील बजाज, नारायण शर्मा, शिवकुमार गोयन्का, योगेश मोदी, एडवोकेट हनुमान स्वामी, दिनेश तोषाण, महेश चोटिया, ओमप्रकाश जांगिड़, मनेज जांगिड़, महेन्द्र सुन्दरिया, रवि दाधीच, गौरीशंकर बाबू पाटील, दुर्गादत्त हारित का अभिन्नदन किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ संगीतकार डॉ.श्यामसुन्दर शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह से प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलती है और इस सम्मान से चूरू की गरीमा बढ़ती है और लोगो काम करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होने इसे सकारात्मक कदम बताया। कार्यक्रम में पंडित अमित हारीत ने मंगलाचरण किया एवम् चारवी बजाज और दिशा शर्मा ने सभी का तिलकार्चन किया। वही राशिका और रिद्वी सरोठिया ने शिव की स्तुती की। वही धन्यवाद एडवोकेट पवन शर्मा ने कीया। इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रवि दाधीच ने किया।

Related Articles