रसीदपुरा-आकवा को जोड़ेगी 378 लाख की 4 KM सड़क:पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने किया शिलान्यास, आवागमन में होगी सुविधा
रसीदपुरा-आकवा को जोड़ेगी 378 लाख की 4 KM सड़क:पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने किया शिलान्यास, आवागमन में होगी सुविधा

सीकर : धोद विधानसभा क्षेत्र के रसीदपुरा से आकवा तक 378 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 4 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास मंगलवार को पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने रसीदपुरा में किया। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और स्थानीय विकास को नई गति मिलेगी।

सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार सीकर जिले के विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सीएम प्रत्येक गांव तक सड़क सुविधा पहुंचाने के लिए लगातार स्वीकृतियां जारी कर रहे हैं। इस सड़क की स्वीकृति भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सड़क रसीदपुरा और आकवा के लोगों के लिए आवागमन को आसान बनाएगी।
धोद विधायक गोरधन वर्मा ने कहा कि वे हर गांव में सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इस सड़क के निर्माण से न केवल स्थानीय लोगों को लाभ होगा, बल्कि क्षेत्र की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। यह सड़क क्षेत्र में समृद्धि और विकास का नया अध्याय लिखेगी।