सुजानगढ़ में ट्रक यूनियन का धरना:वाहनों की सस्पेंड आरसी बहाल करने की मांग, डीटीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया
सुजानगढ़ में ट्रक यूनियन का धरना:वाहनों की सस्पेंड आरसी बहाल करने की मांग, डीटीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में ट्रक यूनियन एसोसिएशन का धरना और प्रदर्शन नौवें दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारी डीटीओ कार्यालय के सामने वाहनों की सस्पेंड आरसी बहाल करने और ई-रवन्ना चालान माफी की मांग कर रहे हैं। ट्रक यूनियन एसोसिएशन के अध्यक्ष हेतराम खिलेरी ने बताया कि सोमवार को जयपुर में उन्होंने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें डंपर व ट्रकों की सस्पेंड आरसी बहाल करने और ई-रवन्ना चालान माफ करने की मांगें शामिल हैं। डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री से बातचीत कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
खिलेरी ने बताया कि उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और चूरू विधायक हरलाल सहारण से भी मुलाकात कर समस्या के समाधान की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, डीटीओ कार्यालय के सामने धरना और प्रदर्शन जारी रहेगा। मंगलवार को क्रमिक अनशन पर बैठे ट्रक चालकों का यूनियन के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर महेंद्र गोदारा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तेतरवाल, सचिव बाबूदान, कोषाध्यक्ष रामनिवास गुलेरिया सहित अन्य पदाधिकारी और क्रेशर व्यवसायी मौजूद थे। पिछले नौ दिनों से ट्रक यूनियन, क्रेशर और खनन से जुड़े कारोबारी डीटीओ कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।