[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीएसआईआर-सीरी और बीकेबीआईईटी-पिलानी के बीच MoU साइन:छात्रों और वैज्ञानिकों को मिलेगा साझा रिसर्च का मौका, इनोवेशन पर करेंगे आपसी सहयोग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

सीएसआईआर-सीरी और बीकेबीआईईटी-पिलानी के बीच MoU साइन:छात्रों और वैज्ञानिकों को मिलेगा साझा रिसर्च का मौका, इनोवेशन पर करेंगे आपसी सहयोग

सीएसआईआर-सीरी और बीकेबीआईईटी-पिलानी के बीच MoU साइन:छात्रों और वैज्ञानिकों को मिलेगा साझा रिसर्च का मौका, इनोवेशन पर करेंगे आपसी सहयोग

पिलानी : पिलानी के सीएसआईआर-केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीरी) और बीके बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बीकेबीआईईटी) के बीच सोमवार को एक अहम समझौता हुआ। इसका मकसद पढ़ाई और रिसर्च के क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करना है। इस समझौते के तहत दोनों संस्थान आपस में छात्रों और वैज्ञानिकों का आदान-प्रदान करेंगे। एम.टेक., एम.एस. और पीएच.डी. के छात्र अब दोनों जगह के विशेषज्ञों की देखरेख में रिसर्च कर पाएंगे। साथ ही शैक्षणिक सामग्री और रिसर्च पेपर का भी साझा उपयोग होगा।

सीएसआईआर-सीरी के निदेशक डॉ. पी.सी. पंचारिया और बीकेबीआईईटी के निदेशक प्रो. विजय कुमार राउत ने हस्ताक्षर किए।
सीएसआईआर-सीरी के निदेशक डॉ. पी.सी. पंचारिया और बीकेबीआईईटी के निदेशक प्रो. विजय कुमार राउत ने हस्ताक्षर किए।

सेमिनार और वर्कशॉप का करेंगे आयोजन

दोनों संस्थान मिलकर नए रिसर्च प्रोजेक्ट शुरू करेंगे और संगोष्ठियों व वर्कशॉप का आयोजन करेंगे। समाज से जुड़े उपयोगी कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। इसके अलावा प्रयोगशालाओं का साझा इस्तेमाल होगा और वर्चुअल इनक्यूबेशन प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा, ताकि स्टार्टअप और नई सोच को बढ़ावा मिल सके।

समझौते पर सीएसआईआर-सीरी के निदेशक डॉ. पी.सी. पंचारिया और बीकेबीआईईटी के निदेशक प्रो. विजय कुमार राउत ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर सीरी से प्रमोद तंवर और डॉ. नीरज कुमार, जबकि बीकेबीआईईटी से डॉ. निशांत कुमार और डॉ. स्मिता पारीक समेत दोनों संस्थानों के अधिकारी मौजूद रहे।

तकनीकी शिक्षा को आपसी सहयोग करेंगे

संस्थान प्रमुखों ने कहा कि यह समझौता तकनीकी शिक्षा और रिसर्च को नई दिशा देगा। इससे नवाचार, कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्र में युवाओं को बड़े मौके मिलेंगे और वे भविष्य में और मजबूत बन पाएंगे।

Related Articles