चिड़ावा के अनिल शर्मा को मिला राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान:शैक्षिक नवाचार और पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए किया सम्मानित
चिड़ावा के अनिल शर्मा को मिला राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान:शैक्षिक नवाचार और पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए किया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : सूरजगढ़ के पीएमश्री श्रीकृष्ण परिषद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल के शिक्षक डॉ. अनिल शर्मा अनमोल को जयपुर में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। होटल रजवाड़ा पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें शॉल, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। डॉ. शर्मा को शैक्षिक नवाचारों और पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान के लिए ये सम्मान दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन एस.एम फाउंडेशन द्वारा किया गया था।
समारोह में सेवानिवृत्त एआईजी कर्नाटक पुलिस अरविंद कुमार गट्टी, सेवानिवृत्त कर्नल पी.के आर महर्षि और राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय की डीन प्रोफेसर डॉ. यदु शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर एस.एम फाउंडेशन के डॉ. कमल शर्मा और डॉ. अजय चौहान सहित फाउंडेशन के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। चिड़ावा निवासी डॉ. अनिल शर्मा अनमोल वर्तमान में सूरजगढ़ के सरकारी स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उनके इस सम्मान से क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।