चिड़ावा के ओजटू में पानी सप्लाई की समस्या:एसडीएम ऑफिस पहुंचे ग्रामीण, बोले-40 घर प्रभावित, इस महीने एक भी टैंकर नहीं आया
चिड़ावा के ओजटू में पानी सप्लाई की समस्या:एसडीएम ऑफिस पहुंचे ग्रामीण, बोले-40 घर प्रभावित, इस महीने एक भी टैंकर नहीं आया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : चिड़ावा के ओजटू में पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीण सोमवार को एसडीएम ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान गांव वालों ने पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। गांव वालों ने बताया-गांव के वार्ड नंबर 8 और 11 के बीच स्थित सार्वजनिक कुएं में पिछले पांच-छह महीनों से पानी की समस्या है। वहां का ट्यूबवेल सूख गया है। इसके बाद जलदाय विभाग ने पानी के टैंकर की व्यवस्था की थी।
मगर तीन-चार महीनों में केवल 15 के आसपास टैंकर ही पहुंचे। अब एक महीने से कोई टैंकर नहीं आया है। इस समस्या से गांव के 40 घर प्रभावित हैं। आज सुबह 11:30 बजे वार्ड के महिला पुरुष पहले जलदाय कार्यालय पहुंचे। मगर उनकी बात सुनने की बजाय वहां से उन्हें पंचायत समिति चिड़ावा भेज दिया गया। वहां भी उनकी किसी नहीं सुनी। इसके बाद वे चिड़ावा उपखंड कार्यालय आए हैं।
टैंकर सेवा शुरू करने का दिया आश्वासन
मौके पर एसडीएम ने जेईएन से बात की और समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने जल्द ही टैंकर सेवा फिर से शुरू करवाने का वादा किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर राजकुमार मेघवाल (पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि चिड़ावा), रामेश्वर लाल, कांता देवी, दया कोर, मेवली देवी, पालो देवी, सुमन देवी, मंजू देवी, कमला, पूनम, कृष्ण, कमलेश, विमला, मेवली, परमेश्वरी और अंजू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।