सिंघाना में वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण:100 बीघा वन भूमि को खाली कराने की कार्रवाई, जेसीबी की मदद से हटाया
सिंघाना में वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण:100 बीघा वन भूमि को खाली कराने की कार्रवाई, जेसीबी की मदद से हटाया

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के ढाणा गांव में सोमवार को वन विभाग ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। वन विभाग की टीम ने पुलिस व प्रशासन की मदद से करीब 100 बीघा वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। रेंजर विजय फगेड़िया ने बताया-ढाणा गांव में वन विभाग की खाली भूमि नदी क्षेत्र से सटी हुई है। इस भूमि पर गांव के लोगों ने कच्चे-पक्के निर्माण कर रखे थे। कुछ स्थानों पर खेती भी की जा रही थी। पूर्व में विभाग की ओर से वन भूमि में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिस पर वन विभाग ने जेसीबी मशीन लगाकर अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की।
वन विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी जताया। लेकिन विभाग की टीम ने कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए कार्रवाई जारी रखी। रेंजर विजय फगेड़िया ने बताया-इस तरह की कार्यवाही जारी रखेगा। ताकि जंगल और पर्यावरण से जुड़ी भूमि की रक्षा की जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा से वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण किया गया तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर एसीएफ कमलचंद, नाका इंचार्ज विजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, अनिता, सुमन कुमारी, रणजीत सिंह, संजय कुमार, साधुराम, जितेंद्र चौधरी, सुमेर सिंह, राजकुमार, मुकेश कुमार, महिपाल रिणवा समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।