चिड़ावा में नशे में ऑफिस पहुंचा बिजली विभाग टेक्निकल हेल्पर, मेडिकल कराने ले जाने लगे तो हाथ छुड़ाकर भागा, विभाग ने किया सस्पेंड
चिड़ावा में नशे में ऑफिस पहुंचा बिजली विभाग टेक्निकल हेल्पर, मेडिकल कराने ले जाने लगे तो हाथ छुड़ाकर भागा, विभाग ने किया सस्पेंड

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में स्थित बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय में सोमवार को हंगामा हो गया। विभाग का एक कर्मचारी नशे की हालत में कार्यालय पहुंचा और जमकर हंगामा किया। इस दौरान ऑफिस के अन्य कर्मचारी उसे मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर जाने लगे तो वह हाथ छुड़ाकर मौके से भाग गया।
एईएन मायालाल ने बताया- सोमवार सुबह 11 बजे ऑफिस में सभी लोग रूटीन के काम में लगे हुए थे। इस दौरान टेक्निकल हेल्पर भंवरलाल ऑफिस में आया और मुझसे उलझने लगा। मेरे साथ के कर्मचारियों ने उसे पकड़ा और समझाने का प्रयास किया। मगर वह गाली गलौज करने लगा।
साथी कर्मचारियों ने बताया कि भंवरलाल काफी नशे में था। मैनें अपनी गाड़ी से उसे अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराने की बात कही। मगर इतना सुनते ही वह अन्य कर्मचारियों से धक्का मुक्की कर मौके से फरार हो गया। एईएन ने बताया-घटना को लेकर उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है। उसके सस्पेंशन के दौरान मुख्यालय सूरजगढ़ रहेगा।
2 तस्वीरों में देखें पूरा मामला….

